बदायूं 2 अगस्त अंकुर।कलम की ताकत पत्रकार महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार आरिफ अली खान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह को कलाम की ताकत पत्रकार महा संगठन का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री मुशाहिद अली हाशमी प्रदेश अध्यक्ष महिला बैंक रजनी रावत और कलम की ताकत के पदाधिकारीयों ने फूल मालाएं पहनाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह अपने मधुर स्वभाव से बहुत दूर तक प्रसिद्ध है ।उनके बारे में सुना गया है वह सभी गरीब और पीड़ित लोगों से सीधा संवाद करके।
उनकी समस्या का तुरंत निदान करते हैं। वह जहां भी गए हैं वहां पर उनके अच्छे कार्यों को लोग याद करते हैं ।अभी जल्दी में आपने बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्य भार संभाला है आपकी गिनती तेज तर्रार कप्तानों में होती है।
आपने आते ही जिले की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी है, क्राइम के मामले में आप कोई ढील नहीं बरतते स्वागत के समय बदायूं जिला महामंत्री विनोद कुमार शर्मा ने माता की चुनरी पहन कर स्वागत किया।
इस मौके पर बदायूं संगठन मंत्री अंकुर ने भी फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया। जिसमें मौजूद रहे, अलीगढ़ प्रदेश महामंत्री पवन गांधी मंडल मिडिया प्रभारी भानु प्रकाश सैनी मंडल जिलाअध्यक्ष महिला विंग मनीषा ,संगठन महामंत्री शबनम, शिकोहाबाद से खुशबू,मंडल संगठन मंत्री असलम खान, नरोरा से संजय, राजू , फरहान, इकरार, अली हसन, अरबाज जैदी, जिया हसन सत्येंद्र कुमार मिश्रा आदि कई लोग मौजूद रहे।