अलीगढ़ 27 जनवरी मंडल ब्यूरो सुबूही गफूर
भाजपा कार्यकर्ता व प्रधान मुकेश चंद्र सूर्यवंशी अपने गांव में निर्माण विकास कार्य करवाए उन्होंने सबसे पहले चामुंडा मैया से लेकर वीरेंद्र के घर तक सीसी सन 2021 में करवाई यह उनका सबसे पहला लक्ष्य है दूसरे नंबर पर उन्होंने अमृत सरोवर बनवाया फिर कैटल सेट श्मशान भूमि में लगवाया तथा स्कूल में इंटरलॉक सड़कें पत्थर टाइल आदि का काम करवाया और सभी गांव वालों ने प्रधान जी की इस काम की सराहना की