गुस्ल की रस्म के साथ सलीम चिश्ती के उर्स का हुआ आगाज फ़तेहपुर सीकरी ।गुस्ल की रस्म के साथ हज़रत शेख सलीम चिश्ती का 454 वा उर्स शुरू हो गया। इस मोके पर सज्जदनशीन पीरज़ादा रईस मियाँ चिश्ती भारत खुशहाली, तरककी एवं शांति के लिए दुआ की।
पीरज़ादा अयाज़ुद्दीन चिश्ती उर्फ़ रईस मिया की सरपरस्ती मे बीस दिवसीय उर्स का आगाज परांपरागत ढंग हुआ।इस अवसर पर हजारो लोगो ने शिरकत की। नायब सज्जादानशीन पीरज़ादा अरशद अजीम फ़रीदी ने बताया कि हज़रत बाबा शेख सलीम चिश्ती का वार्षिक उर्स मुबारक आज क़दीमी रस्म व रिवाज के साथ शुरू हो गया। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि बादशाह जलालुद्दीन अकबर ने अपनी औलाद के लिए यहीं पर दुआ की थी।इस दुआ के बाद सलीम की पैदाइश हुई। उस समय से इस बारगाह में हर धर्म के अक़ीदतमंद औलाद की कामना के साथ आते रहे हैं।
उर्स कार्यक्रम में 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक बुलंद दरवाज़े पर मजलिस होगी तथा लंगर व चंदन वितरण किया जायेगा। आठ अप्रेल को इशा की नमाज के बाद मीलाद शरीफ का आयोजन किया जायेगा।7 अप्रैल को रात्रि 10 बजे से महफ़िल ए समां क़व्वाली कचहरी मे होगी। 29 अप्रैल को क़ुल शरीफ की रस्म सुबह 4 बजे की जाएगी।
शमीम सिद्दीकी फतेहपुर सीकरी आगरा