CHATI ANKH logo.cdr

देश का कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे राजा भैया

WhatsApp Image 2024 10 23 at 6.31.44 PM

अलीगढ़: देश के सुप्रसिद्ध और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ़ मुकदमा पंजीकृत कराने को लेकर राजा भैया के नेतृत्व में युवा थाना सिविल लाइन पहुंचे।

कल सोशल मीडिया फेसबुक पर बुद्धातीय मोहंती नामक अकाउंट से राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ हत्या की साजिश को लेकर पोस्ट डाली गई और उस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई का फोटो लगाया गया है।

आज राजा भैया के साथ युवा साथी थाना सिविल लाइंस पहुंच पर मुकदमा दर्ज कराने को लेकर तहरीर थाना प्रभारी रितेश कुमार को सौंपी।

राजा भैया ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई लगातार राजनेताओं को धमकी दे रहा है और जेल से बैठ कर हत्या करा दे रहा है उसके बाद भी उसे जिंदा रखा जा रहा है इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा।

राजा भैया ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को सत्ता का संरक्षक प्राप्त है। इसी वजह से वो जेल में बैठ कर सिस्टम चला रहा है।

राजा भैया ने कहा कि अगर केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय लॉरेंस बिश्नोई का कुछ नहीं पर पा रहे हैं तो भारतीय युवा कांग्रेस के हम युवा साथियों को मौका दिया जाए हम ऐसे दो कौड़ी के अपराधी का इलाज कर देंगे।

इस इस कुख्यात गैंगस्टर का न किया गया तो ये देश के लिए खतरा साबित होगा और आतंक का पर्याय साबित होगा।

इस पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराना चाहिए जिससे कि इस अपराधी को लगे कि देश में कानून का राज है।इस मौके पर शारिक ठाकुर, सलमान अली, मुस्तकीम खान, माज़ जमाल, शानू खान, हरेंद्र, आशिफ खान, शाहिद अब्बास, हनी बाल्यान, अनस आकिब आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *