CHATI ANKH logo.cdr

कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों ने चीनी मिल जीएम को मांगों के लिए सौंपा ज्ञापन
मांगे पूरी न होने पर होली न मनाने की चेतावनी

WhatsApp Image 2023 03 04 at 22.53.20

मुरादाबाद मंडल ब्यूरो सपना वर्मा

नजीबाबाद। सहकारी चीनी मिल एवं आशवनी कर्मचारी संगठन के शाखा नजीबाबाद के एक प्रतिनिधिमंडल ने किसान सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद के प्रधान प्रबंधक सुखवीर सिंह से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपते हुए सहकारी चीनी मिल संघ के अधीनस्थ 24 सहकारी चीनी मिल एवं आशवनी कर्मचारियों को शासन द्वाराजनवरी 2022 तथा जुलाई 2022 की कुल 7% महंगाई भत्ता की किस्त को स्वीकृत ना किए जाने के कारण इटाराम चीनी मिल के कर्मचारियों ने होली नहीं मनाए जाने का निर्णय लिया है।
अपर मुख्य सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित पत्र में कहा गया है कि सहकारी चीनी मिल एवंआशवनी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन आपका ध्यान सहकारी चीनी मिल संघ एवं 24 सरकारी मिलों के कर्मचारियों और अधिकारियों को 7% की दर से महंगाई भत्ते की किस्त को अभी तक सूचित प्रदान नहीं की जाने से मिल के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। सभी चीनी मिलों से नीमसार प्रस्ताव बनाकर प्रबंध के कार्य आपके आवेदन अनुमोदन हेतु काफी समय पूर्व भेजी जा चुकी है और इस संबंध में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आपसे व्यक्तिगत मुलाकात करके आप से कई माह से अनुरोध किया जा चुका है तथा आपके द्वारा उसे स्वीकृति भी देने का आश्वासन दिए जाने के बावजूद भी आज दिनांक 3 मार्च 2023 तक भी कर्मचारियों को उनकी सांसो की नहीं की गई है।
इस संबंध में एसोसिएशन आपसे अनुरोध करती है कि कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की किस्त को अति शीघ्र स्वीकृति प्रदान नहीं की जाती तो चीनी मिल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी होली के त्यौहार नहीं मनाएंगे तथा काली पट्टी बांधकर ड्यूटी पर जाएंगे ।ज्ञापन की एक प्रति लिपि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, गन्ना मंत्री, प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ को भी भेजी गई है ज्ञापन देने वालों मे प्रांतीय उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह चौहान, महामंत्री सत्येंद्र कुमार गौतम, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह रवि आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *