एम, क्यू, मलिक विशेष संवाददाता
शेरकोट । जिला बिजनौर के पुलिस अधीक्षक द्वारा वारंटीयों और क्राइम अभीयुक्तो के खिलाफ चलाऐ जा रहे हैं ।
अभियान के तहत थाना शेरकोट एस ओ धीरज सिंह ने पुलिस टीम के साथ में एक ही दिन में 10 वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जिसकी सराहना की जा रही है ।
वारंटी अभियुक्त विकास, आकाश, भूपेंद्र कुमार ग्राम हादकपुर सनी, राम अवतार ग्राम मंधोरा मनोज, कैलाश ग्राम भीक वाला और चंद्रपाल ग्राम नूरपुर छीपपुरी निवासी हैं । यह लोग वारंट होने के बावजूद भी माननीय न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे ।