CHATI ANKH logo.cdr

बेखौफ होकर करें खरीददारी, पुलिस एलर्ट:डीएम-एसएसपी ने प्रमुख बाजारों में देखी व्यवस्थाएं, स्पेशल मजिस्ट्रेट भी किए नियुक्त

whatsapp image 2022 10 22 at 15057 am 1666445517
दुकानदारों से मिलकर उनकी समस्याएं पूछते जिलाधिकारी

धनतेरस का मूहूर्त शनिवार शाम से शुरू हो रहा है। लेकिन धनतेरत की खरीददारी के शुभ मूहूर्त रविवार को ही बन रहे हैं। रविवार को खरीददारी के लिए तीन शुभ मूहूर्त हैं, जिसमें धनतेरस मनाई जाएगी। इसी दौरान लोग आभूषण, बर्तन, कपड़े जैसी चीजें खरीदेंगे।

आमजन शहर में खुलकर खरीददारी कर सकें और उन्हें किसी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने खुद शहर के प्रमुख बाजारों में गश्त की और आमजनों और दुकानदारों से बातचीत करके उनकी समस्याएं जानी।

whatsapp image 2022 10 22 at 20215 am 1666445548
सराफा बाजार में गश्त करते एडीएम और एसपी सिटी

डीएम बोले, सराफा कारोबारी रहे भयमुक्त

शहर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए डीएम और एसएसपी ने शनिवार को शहर के प्रमुख बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जयगंज, सर्राफा बाजार, फूल चौराहा, रेलवे रोड, खाईडोरा, मालगोदाम, नुमाइश मैदान में लगे पटाखा बाजार का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने आमजनों से बातचीत की और फिर व्यापारियों से परेशानी जानी। अधिकारियों ने सर्राफा कारोबारियों को आश्वस्त किया कि वह भयमुक्त होकर व्यापार करें। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और शहर में किसी तरह की अपराधिक गतिविधि नहीं होने दी जाएगी। व्यापारियों ने अधिकारियों को अपनी समस्याएं बताई, जिनका तत्काल निस्तारण किया गया।

whatsapp image 2022 10 22 at 20214 am 1666445590
अधिकारियों ने सराफा कारोबारियों को आश्वस्त किया है कि वह भयमुक्त होकर अपना कारोबार करें।

शहर में 3 सेक्टर और 10 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए जिलाधिकारी ने शहर में 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 10 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति थानावार की गई है, जिससे कि हर एक गतिविधि पर सीधे नजर रखी जा सके।

वहीं पुलिस की ओर से भी थानावार अधिकारी नियुक्त हुए हैं। एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने सभी 10 थानों में सेक्टर अधिकारियों की भी नियुक्ति की है। जो अपने क्षेत्र में नजर रखेंगे। इन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी तरह की गड़बड़ी नजर आए तो तत्काल उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे और संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *