बीजेपी कार्यकारिणी की मीटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मुस्लिम समाज को लेकर दिए गए बयान का, मुरादाबाद से सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने स्वागत किया है.उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने अच्छी नियत के साथ यह बयान दिया है तो हम उसका स्वागत करते हैं, एक प्रधानमंत्री को इसी तरह का बयान देना चाहिए.
सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, वह न सिर्फ हिन्दू और मुसलमानों के बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. उनसे यही उम्मीद की जा सकती है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मेरी अपील है कि उनकी पार्टी के लोगों का जिस तरह का आचरण है, अगर वह उसको भी बदल दें तो और अच्छा होगा.
सपा सांसद एसटी हसन ने पीएम के बयान पर ली चुटकी
बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी नेताओं को मुस्लिम समुदाय के बीच जाकर काम करने को कहा था. प्रधानमंत्री के इस बयान पर चुटकी लेते हुए सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि, वह पार्टी के नेताओं को मुसलमानों के बीच जाने को कह रहे हैं लेकिन, क्या प्रधानमंत्री आने वाले लोकसभा चुनाव में मुसलमानों को उनकी आबादी के मुताबिक 20 फीसदी टिकट देंगे?
मुसलमानों को किया जा रहा है परेशान- एसटी हसन
सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि जिस तरह से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया सहित कई यूनिवर्सिटी के बजट को कम कर दिया गया है, इसके अलावा अल्पसंख्यकों को मिलने वाली मौलाना आजाद स्कॉलरशिप को भी बंद कर दिया गया है. सीएए- एनआरसी की बात कर जिस तरह मुसलमानों परेशान किया जा रहा है, वह बंद होना चाहिए.
एसटी हसन ने मुसलमानों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, जिस तरह संसद में मुसलमानों को का दिल तोड़ा गया, क्या उस पर भी प्रधानमंत्री दोबारा विचार करेंगे. इस दौरान सपा सांसद ने जहां एक तरफ प्रधानमंत्री के बयान का स्वागत किया, तो वहीं उनसे कई सख्त सवाल भी पूछे.