Chati ankh.cdr

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अल्पसंख्यक एवं बहुजन कल्याण संघ ने रखी दबे-कुचले वर्गों को सशक्त करने की रणनीति

WhatsApp Image 2025 04 06 at 8.55.15 PM

अलीगढ़, 6 अप्रैल 2025:
समाज के हाशिए पर खड़े तबकों को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अल्पसंख्यक एवं बहुजन कल्याण संघ ने संयुक्त रूप से एक विचार-विमर्श बैठक आयोजित की। यह बैठक अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट रेस्टोरेंट में संपन्न हुई, जिसमें सामाजिक न्याय, अधिकार और समावेशन को लेकर ठोस चर्चा की गई।

WhatsApp Image 2025 04 06 at 8.48.36 PM
बैठक में प्रमुख रूप से दो संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए— ठाकुर अमित पाल सिंह, जिलाध्यक्ष (अलीगढ़) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी; वाई.के. चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अल्पसंख्यक एवं बहुजन कल्याण संघ; और श्री अब्दुल समद, राष्ट्रीय सचिव, ख़ुद्दाम-ए-हज समिति एवं पूर्व सहायक हज अधिकारी।

वाई.के. चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज के वंचित तबकों को शिक्षा, स्वावलंबन और सामाजिक जागरूकता के ज़रिये आत्मनिर्भर बनाना समय की सबसे बड़ी ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब हम इन वर्गों को बराबरी के अवसर और मंच प्रदान करें।

WhatsApp Image 2025 04 06 at 8.48.36 PM (1)
ठाकुर अमित पाल सिंह ने सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों की साझा ज़िम्मेदारी को रेखांकित करते हुए कहा कि राजनीतिक चेतना और जन-जागरूकता ही किसी भी बदलाव की बुनियाद होती है।

श्री अब्दुल समद ने हज मिशन में अपने अनुभवों को साझा करते हुए सेवा, अनुशासन और समर्पण को सामाजिक कार्यों की आत्मा बताया।

भले ही यह बैठक सीमित दायरे में आयोजित की गई थी, लेकिन इसका उद्देश्य बड़ा था—दबे-कुचले वर्गों को संगठित कर उनके अधिकारों की रक्षा और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जमीनी पहल करना।
निकट भविष्य में अल्पसंख्यक एवं बहुजन कल्याण संघ द्वारा स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान और सहयोग कार्यक्रम प्रारंभ किए जाने की योजना भी बैठक में साझा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *