अलीगढ़ 21 जनवरी मंडल ब्यूरो सुबुही गफूर। नगर आयुक्त अमित आसेरी की पहल पर इस बार गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर देहली गेट से प्रारम्भ होकर घुड़िया बाग, उदय सिंह जैन रोड, पत्थर बाजार, रेलवे रोड, बस स्टैण्ड, दुबे का पड़ाव, मीनाक्षी पुल, सुदामापुरी से होकर केन्द्रीय गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बैकुण्ठ नगर गुरुद्वारे तक परंपरागत निकाले जाने वाले नगर कीर्तन शोभा यात्रा में नगर निगम स्तर से की जाने। वाली व्यवस्थाओं का अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने रैण्डम निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ने अधीनस्थों को तत्काल सर्वोच्च प्राथमिकता पर व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के लिये 24 घंटे की मोहल्लत देते हुये कड़े निर्देश जारी किये।
निरीक्षण के दौरान देहहलीगेट स्थित शौभा यात्रा के शुभारंभ स्थल व गुरूदारें का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गुरूदारें के बाहर गंदगी, नालियॉ भरी हुयी मिली तथा सड़क पर गंदा पानी बह रहा था। मौके पर सम्बन्धित स्वच्छता निरीक्षक श्री अनिल सिंह को तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित कराये के निर्देश दिये गये। देहलीगेट से घुडिया बाग की ओर जाने वाले रोड पर बैरिकेट्स लगा हुआ है मौके पर अधिशासी अभियन्ता निर्माण द्वारा दूरभाष पर अवगत कराया गया कि जल निगम द्वारा पाइप लाइन व निर्माण कार्य किये जाने के कारण रोड़ बंद किया गया है। उक्त रोड परम्परागत नगर कर्तिन का रूट है इसकी सर्वोच्च प्राथमिकता पर आज ही मरम्मत व निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये। उदयसिंह जैन रोड से पत्थर बाजार, दुबे का पड़ाव मीनाक्षी पुल से आभा होटल के बराबर से सुदामापुरी गुरू़द्वारें तक सड़क पर अतिक्रमण व नगर कीर्तन के अतिरिक्त कई विज्ञापन एंजेसी के क्रास बैनर लगे हुये मिले। जिन्हें तत्काल हटवाये जाने के निर्देश दिये गये निरीक्षण के दौरान नगर कीर्तन के निर्धारित पराम्परागत रूट पर सफाई की विशेष व्यवस्था चूना छिड़काव कराया जाये, उदयसिंह जैन रोड पर पूर्व महापौर के आवास के मोड़ के सामने नाली का पत्थर नहीं है तत्काल रखवाया जाये। बैकुण्ड गुरूद्वारा समिति के वाइस प्रेसिडेंट श्री गुरदीप सिंह से वार्ता की गयी है और उक्त शौभा यात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के बारे में बताया गया।अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर कीर्तन में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कराने का प्रयास नगर निगम का है और इस शोभा यात्रा को शहर की पहली जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में मनाया जाने का प्रयास नगर निगम द्वारा
आयोजनकर्ताओं के सहयोग से किया जा रहा है।