CHATI ANKH logo.cdr

अल हिदाया कालेज ऑफ एजुकेशन में पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन ।

IMG 20240312 WA0009

अल हिदाया कालेज ऑफ एजुकेशन में चल रहे पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड शिविर का रविवार को समापन हुआ।

भारत स्काउट गाइड शिविर की प्रशिक्षिका कविता पांडेय रहीं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर श्री इमरान खान सेनानायक सी.आर. पी .ऍफ़ ( रि०) उपस्थित रहे और उन्होंने आठ टोलियों के द्वारा बनाए गए शिविर और उनके द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। और गुलाब टोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर सभी आठ टोलियों ने अपने हुनर का परिचय दिया। समापन सत्र के दौरान प्रबंधक प्रो. कुंवर आसिफ,रूपेश गोतम डॉ० मो० शुजा, जुनैद खान, निसार अहमद समेत विभिन्न लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *