Actors got Fame after Marriage: बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स के लिए उनका पार्टनर लकी साबित रहा है. यूं तो वो एक्टिंग में खूब हाथ पांव मार रहे थे लेकिन उनकी किस्मत का ताला खुला शादी के बाद. इस लिस्ट में यूं तो कई नाम शामिल है लेकिन एक ने कामयाबी की बुलंदियों को इस कदर छूआ कि देखते ही देखते वो बन बैठा बॉलीवुड का ‘बादशाह’.
Ayushmann Khurrana: अपनी खास दोस्त ताहिरा कश्यप के साथ आयुष्मान ने बॉलीवुड में आने से पहले ही शादी कर ली थी. धीरे-धीरे उन्हें काम मिलता गया और वो मुंबई आ गए. यहां उनकी किस्मत मानो उनका इंतजार कर रही थी. विक्की डोनर और दम लगा के हईशा ने उनकी जिंदगी संवार दी. आज वो बी टाउन के टॉप स्टार हैं.
Amitabh Bachchan: अभिनेता को सदी का महानायक कहा जाता है और ये खिताब उन्हें यूं ही नहीं मिला. एक से बढ़कर एक फिल्म लेकिन देखा जाए तो उन्हें ये कामयाबी उनकी जिंदगी में जया बच्चन के आने से ही मिली. उनकी पहली सुपरहिट फिल्म जंजीर जया के साथ ही थी जिसके हिट होते ही दोनों ने शादी कर ली और फिर आगे की कहानी तो आप जानते ही हैं.
अमृता से शादी के बाद खुला किस्मत का ताला
Saif Ali Khan:सैफ अली खान ने जब सुपरस्टार अमृता सिंह से शादी की तो वो महज स्ट्रगलर थे जिनकी झोली पूरी तरह खाली थी. लेकिन शादी होते ही उनकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि देखते ही देखते वो स्टार बनते चले गए.
Shahrukh Khan:शाहरुख खान की पहली फिल्म थी दीवाना जिसकी रिलीज से पहले ही वो गौरी संग शादी कर चुके थे. शादी के बाद जब उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई तो जबरदस्त हिट हो गई. बस फिर क्या था शाहरुख को बेहतर प्रोजेक्ट मिलते गए और उन्होंने कभी पलट कर नहीं देखा. आज वो बॉलीवुड के बाजीगर, बादशाह और पठान बन चुके हैं