CHATI ANKH logo.cdr

पाकिस्तानी स्पोर्ट्स एंकर से टकराया खिलाड़ी, बाउंड्री लाइन पर ले रहीं थी इंटरव्यू- Video

SA20 League के दौरान पाकिस्तानी स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) के साथ एक ऐसी घटना हुई है जिसको लेकर फैन्स खूब बात कर रहे हैं.

42fgr2j zainab abbas 625x300 22

SA20 League के दौरान पाकिस्तानी स्पोर्ट्स एंकर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) के साथ एक ऐसी घटना हुई है जिसको लेकर फैन्स खूब बात कर रहे हैं. दरअसल, साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में जैनब स्पोर्ट्स एंकरिंग करती हुईं नजर आ रही है. वहीं, सनराइजर्स ईस्टर्न केप और MI केपटाउन के बीच मैच के दौरान एंकरिंग करते हुए जैनब अब्बास  के साथ एक घटना घट गई जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

हुआ ये कि, मैच के दौरान पाकिस्तानी एंकर मैच को लेकर बाउंड्री लाइन के करीब कोचिंग स्टाफ का इंटरव्यू कर रहीं थी, तभी गेंदबाज सैम कुरेन की गेंद पर बल्लेबाज मार्को जैनसेन एक तगड़ा शॉट डीप मिड विकेट की ओर मारते हैं. गेंद को बाउंड्री पर जाने से रोकने की कोशिश करने के लिए दो फील्डर गेंद के रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन तभी एक फील्डर गेंद को रोकने की कोशिश में बाउंड्री लाइन के निकट इंटरव्यू कर रहीं एंकर जैनब से टकरा जाता है जिससे जैनब अब्बास वहीं, गिर जाती है.

जिसके बाद कोचिंग स्टाफ उन्हें उठाता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. वहीं, इस वीडियो को लेकर जैनब ने भी रिएक्ट किया और ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं बच गई, लेकिन अब मुझे पता है कि यह कैसा लगता है!

वहीं, इस मैच की बात की जाए तो  सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने  MI केपटाउन के खिलाफ 172 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मैच जीतने में सफल रही. लेकिन मैच से ज्यादा इस घटना ने ज्यादा सुर्खियां बटोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *