अपनी एमएसपी की मांगों के साथ किसान 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे. यूनियनों ने देशभर के किसानों से अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली पहुंचने की अपील की थी. इसको लेकर नई दिल्ली इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
किसानों के दिल्ली कूच की डेडलाइन खत्म हो रही है. किसान 6 मार्च को दिल्ली कूच के लिए तैयार हैं. इसके लिए राजधानी की तमाम सीमाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली में कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं.