CHATI ANKH logo.cdr

हज पर जाने वालों के लिए टीका कैंप एक मई को ।

डॉ. एम. क्यू. मालिक विशेष संवाददाता

WhatsApp Image 2024 04 29 at 12.56.37 AM

बिजनौर ।जनपद बिजनौर से इस साल हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए हज कमिटी आफ इंडिया के निर्देश पर दिनांक 1 मई 2024 को प्रात: 8:00 बजे बरोज़ बुधवार को सम्राट फार्म मंडावर रोड बिजनौर में एक रोजा हज तरबियती एवं टीकाकारी कैंप का आयोजन किया जाएगा।

कैंप के आयोजक आकिब यूनुस एडवोकेट, मौहम्मद आसिफ एडवोकेट ज़िला हज ट्रेनर व सीनियर हज ट्रेनर हाजी डॉक्टर जमील अहमद खान ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस साल जनपद बिजनौर से लगभग 800 यात्री हज पर जा रहे हैं जिनको हज के अरकान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रशिक्षित ट्रेनर्स द्वारा दी जाएगी

और जिला चिकित्सा अधिकारी बिजनौर के चिकित्सकों की टीम द्वारा हाजियों को टीके भी लगाए जाएंगे । कैंप में भाग लेने के लिए सभी हज यात्रियों को अपने साथ अपना कवर नंबर ,खून जांच/ मेडिकल रिपोर्ट साथ लेकर आना है।

कैंप के आयोजको ने हज यात्रियों से कैंप में अनिवार्य रूप से भाग लेने की अपील की है किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें ।

हाजी डा जमील अहमद खान
9412217284

हाजी मौहम्मद आसिफ़ चाँद
7520021773

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *