विश्व पर्यावरण दिवस पर जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को किया गया जागरूक

WhatsApp Image 2024 06 05 at 10.33.23 PM

5 जून 2024 को जनपद बुलंदशहर के ग्राम पंचायत दरियापुर में जल जीवन मिशन की कार्यान्वयन सहयोग संस्था उड़ान सोसायटी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद उस्मान की अध्यक्षता में ग्रामीणों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक जीतेन्द्र कुमार ने बतलाया कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और बढ़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण दूषित होता जा रहा है ।

जिसका परिणाम ग्लोबल वार्मिंग के रूप में पुरे दुनिया के मानव समाज पर एक बड़े खतरे के रूप में सामने आ रही है |

WhatsApp Image 2024 06 05 at 10.33.23 PM (1)

उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा वर्ष 1972 में आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन के दौरान हुयी चर्चा के दौरान विश्व भर में पर्यावरण पर पड़ रहे दुष्प्रभावो को नियंत्रित करने हेतु एक व्यापक जन आन्दोलन चलाये जाने का निर्णय लिया गया और इसके बाद 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

इसके उपरांत प्रत्येक वर्ष 5 जून को दुनिया के तमाम देश विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते हैं | इसका मकसद है- लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत करना।

प्रकृति बिना मानव जीवन संभव नहीं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हम पेड़-पौधों, जंगलों, नदियों, झीलों, भूमि, पहाड़ सबके महत्व को समझें । इसके उपरान्त उपस्थित जन समुदाय द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण का कार्य कर कार्यक्रम का समापन किया गया |

इस कार्यक्रम में उड़ान सोसायटी के दयाचंद ,पंचायत सहायक आकाश ,खालिद ,रीमा देवी ,अनिषा एवं असलम द्वारा सराह्नीय भूमिका निभाई गयी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *