शेरकोट के मोहल्ला बकर के सबान में कल रात दो परिवारों के बीच गंभीर झगड़ा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं।
घटना के दौरान इरशाद अहमद उर्फ राजा, पुत्र सरदार, अपने घर के बाहर खड़ा था जब अचानक रिजवान, पुत्र तस्लीम अहमद, अपने परिवार के साथ हाथ में कैंची लेकर आया। रिजवान के परिवार ने इरशाद को घेर लिया और रिजवान ने उसे उसकी कमर और हाथ में कैंची मार दी।
आसपास के लोग जब बीच-बचाव करने आए, तो रिजवान ने उन्हें भी धमकाया और गंदी गालियां दीं। स्थिति तब और बिगड़ गई जब रिजवान और उसके परिवार ने इरशाद के घर में घुसकर उसकी बुजुर्ग मां और पत्नी पर भी हमला कर दिया। इस पूरी घटना की फुटेज चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित इरशाद ने पहले भी रिजवान के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। रिजवान अक्सर इरशाद के घर के सामने गाली-गलौज करता रहता है, जिससे मोहल्ले के लोग भी परेशान हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ सभासदों का संरक्षण मिलने के कारण रिजवान बेखौफ होकर इस तरह की हरकतें कर रहा है। मोहल्ले के बुजुर्गों और जिम्मेदार लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दैनिक छठी आंख समाचार पत्र के लिए बिजनौर से ब्यूरो चीफ खालिद खान की रिपोर्ट