सूफी संत मलंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक कल्लू अंसारी को बुरहानपुर मध्य प्रदेश में हजरत चुपशाह वली के 102 वे उर्स पर सज्जादा नशीन हाजी मोहम्मद युनिस शाह मदनी ने मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।
कल्लू अंसारी ने दिनांक 15 मार्च से 18 मार्च तक कार्यक्रम में जायरीनो को संबोधित करते हुए कहा कि हम भारतवासी हिंदू मुस्लिम नहीं हिंदुस्तानी है हम अल्पसंख्यक नहीं, बहुसंख्यक मूलनिवासी हिंदुस्तानी है। हमारे पुरखे सनातनी रहे हैं हम बाबर की संताने नहीं है हम श्री राम के वंशज हैं। यही हम हिंदुस्तानियों का इतिहास है इतिहास सदा अमर रहता है हमारी एकता और अखंडता का जो संगम बुरहानपुर में देखा जा रहा है सब एक साथ भोजन कर रहे हैं व्यवस्था में सब लगे हैं सब ही दर्शन, जियारत कर मन्नते मांग रहे हैं यहां सब हिंदुस्तानी नजर आ रहे हैं बुरहानपुर एक ऐतिहासिक स्थान है मुगलिया बेगम मुमताज का 13 वें बच्चे के जन्म पर बुरहानपुर के औखाना गांव में इंतकाल के बाद जनाजा रखा रहा आगरा में ताजमहल बनकर तैयार होने के बाद मुमताज को दफनाया गया था बुरहानपुर को बुरहानुद्दीन औलिया ने बसाया था।
आज इस पाक जमीन पर हजरत चुपशाह वली, दादा शादुल्ला शाह, बाबा पीर मदनी शाह, बाबा हाफिज मुस्तकीम शाह आराम फरमा रहे हैं उर्स पर हजारों की संख्या में हिंदुस्तानी आते हैं सुबह 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तक लंगर खाना (भंडारा) 4 दिन तक बराबर चलता रहा है। इस अवसर पर महाराष्ट्र से सानिया कादरी को सूफी संत मलंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का राष्ट्रीय प्रवक्ता संयोजक बनाया गया है, महबूब अहमद को खंडवा मंडल मध्य प्रदेश प्रांत का संयोजक बनाया गया, मसर्रत हुसैन मदनी को बुरहानपुर जिला मध्य प्रदेश का संयोजक बनाया गया, श्रीमती शैलेश कदम को महाराष्ट्र प्रदेश की संयोजिका बनाया गया है।
सभी का उर्स के मौके पर योगदान रहा है।
आगरा मंडल ब्यूरो अजीम अंसारी की रिपोर्ट